दर्दनाक: छात्र की बाइक टीचर की कार से भिड़ी, मौत

दर्दनाक: छात्र की बाइक टीचर की कार से भिड़ी, मौत 


संतकबीरनगर के दुधारा थाना क्षेत्र के नव्वा गांव के पास मंगलवार को एक बाइक और कार की टक्‍कर में दसवीं के छात्र अफ्फान अहमद की दर्दनाक मौत हो गई। अफ्फान परीक्षा देने जा रहा था। विडम्‍बना यह है कि उसकी बाइक जिस कार से भिड़ी वह परीक्षा ड्यूटी पर जा रहीं एक टीचर की कार थी। 


सेमरियावां ब्लॉक के ग्राम बिगरा अव्वल निवासी अफ्फान अहमद (15) एमएन पब्लिक इंटर कालेज का कक्षा 10 का छात्र था। घर से सुबह सालेहपुर स्थित एमएस अशरफ इंटर कालेज में हिन्दी की परीक्षा देने जा रहा था। अभी नव्वा गांव के पास पहुंचा था टेमा रहमत की ओर से जगराम यादव इंटर कालेज में परीक्षा ड्यूटी करने आ रहीं एक शिक्षिका की कार से छात्र की बाईक से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार छात्र अफ्फान की मौके पर मौत हो गई। इस खबर को सुनकर परिजनों में जहां कोहराम मच गया। वे आनन-फानन में घटनास्‍थल पर पहुंचे।