फर्जी अवकाश चढ़ाते पकड़ी गईं प्रभारी प्रधानाचार्य

फर्जी अवकाश चढ़ाते पकड़ी गईं प्रभारी प्रधानाचार्य


परिषदीय विद्यालयों में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को नगर क्षेत्र के 75 विद्यालयों में अधिकारियों बीएसए के निर्देश पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया तो सारी सच्चाई सामने आ गई। निरीक्षण के दौरान 8 शिक्षिकाएं और 4 शिक्षामित्र बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। एक शिक्षिका के विलम्ब से पंहुचने पर स्पष्टीकरण मांगा गय है। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या सरला लता को बिना सूचना के अनुपस्थित सहयोगी सहायक अध्यापिका चन्द्रकला वर्मा की छुट्टी का आवेदन भरते हुये रंगेहाथ पकड़ा। इस कृत्य की कारण बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने सरला लता का एक दिन का वेतन बाधित करने के साथ ही विधिक कार्यवाही भी प्रस्तावित की है। बीएसए बीएन सिंह ने कहा कि इस मामले के लिए जांच कमेटी बना दी गई। जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी। सुबह तकरीबन 11.15 निरीक्षण टीम उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरा पर पंहुची। इस दौरान सहायक अध्यापिका चन्द्रकला वर्मा अनुपस्थित थी। सूत्र बताते हैं कि प्रभारी प्रधानाचार्य ने अपनी सहयोगी शिक्षिका का अवकाश आवेदन पत्र भरना शुरू कर दिया। जिसे निरिक्षकों ने देख लिया और इसके बाद कार्रवाई की गई।


इन पर हुई कार्रवाई


नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में औचक निरीक्षण करने सुबह नौ बजे अधिकारियों की टीम निकली। बीएसए की अगुवाई नौ खंड शिक्षा अधिकारी, चार जिला समन्वयक और एमआईएस इंचार्ज की मौजूदगी में औचक किया। जिसमें सहायक अध्यापक आशा शुक्ला, अनिता सिंह, संगीता सिंह, प्रीति राव, सुमति बाला, पुष्पा सिंह, गरिमा शाही, सरला गुप्ता, चन्द्रकला वर्मा, सुमन सिंह का एक दिन का वेतन बाधित किया और शिक्षा मित्र फौजिया खातून, भावना चौधरी कुसुम मौर्या, चन्द्रा गुप्ता का मानदेय बाधित किया गया। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीएसी बिछिया तैनात सहायक अध्यपिका सुमति बाला विद्यालय विलम्ब से पंहुती तो उन्हे स्पष्टीकरण का नोटिस दिया गया है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर की शिक्षामित्र भावना चौधरी नवम्बर 2019 से अनुपस्थित मिली। इस कारण बीएसए ने भावना चौधरी की सेवा समाप्ति कार्यवाही प्रस्तावित की है