100 साल के युवा के अगुवाई में यूनियन एक्सप्रेस चेन्नई रवाना

100 साल के युवा के अगुवाई में यूनियन एक्सप्रेस चेन्नई रवाना









100 साल की उम्र पार कर चुके एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के महामंत्री केएल गुप्त का उत्साह सोमवार को देखने लायक था। शाम करीब छह बजे वह 2400 किलोमीटर दूर चेन्नई जाने के लिए गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी यूनियन एक्सप्रेस में सवार हुए तो साथी कर्मचारियों ने नारेबाजी कर उनका जोश और बढ़ा दिया।


चेन्नई में 4 से 6 दिसंबर तक होने वाले ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय समेत तीनों मण्डलों से एक हजार रेलकर्मी यूनियन एक्सप्रेस से रवाना हो गए। इस सम्मेलन में एआईआरएफ से संबद्ध नरमू सहित देश-विदेश से जुटे श्रमिक कर्मचारी संगठनों के कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्तर पर पुरानी पेंशन योजना की बहाली और निजीकरण के विरोध में हुंकार भरेंगे। 17 कोचों वाली यूनियन एक्सप्रेस नरमू कार्यकर्ताओं के दल को लेकर रवाना हुई है।


संयुक्त महामंत्री नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि सम्मेलन में रेलवे में बढ़ते निजीकरण पर रोक और पुरानी पेंशन योजना की बहाल, पदोन्नति तथा रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। भारतीय रेलवे के कर्मचारियों की समस्याओं पर प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को सौंपा जाएगा। दल में ओंकार सिंह, विनय कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिंह, हरिश्चंद्र यादव और संजय मालवीय आदि पदाधिकारी शामिल हैं।