पुलिस भर्ती : 301 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का हुआ सत्यापन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कांस्टेबल भर्ती में शामिल युवकों के दस्तावेजों के सत्यापान एवं शारीरिक मानक परीक्षण गुरुवार से प्रारम्भ हो गया। पहले दिन 301 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं शारीरिक मानक परीक्षण किया गया।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड ने लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों में से कुल रिक्तियों की संख्या को देखते हुए ढाई गुना अधिक अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया है। कुल 49568 पदों में से 31360 पद नागरिक पुलिस में सिपाही एवं 18208 पद पीएसी में सिपाही के हैं। कुल 49568 रिक्त पदों को भरा जाना है। इसके सापेक्ष ढाई गुना 1,23,921 अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया गया है। अभिलेखों की जांच की प्रक्रिया जोन स्तर के जिलों लखनऊ, कानपुर, आगरा, बरेली, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी एवं गोरखपुर में आयोजित की जा रही है।
गोरखपुर जोन के 11 जिलों के 301 अभ्यर्थियों को पहले दिन अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया था। देर शाम तक सभी अभ्यर्थियों के पेपर की जांच का काम पूरा कर लिया गया। हालांकि सर्वर डाउन की दिक्कत से पूरे दिन अभ्यर्थी एवं पुलिसकर्मी जुझते रहे। गोरखपुर पुलिस भर्ती के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक परीक्षण का काम शुरू हो गया है। अभिलेखों की जांच के बाद दौड़ और उसके बाद स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।